![दातों में ब्रेसेस पहनने वाले हो जाएं सतर्क, रखें इन बातों का ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/2846ec027e87646a1bde0861c7ce89a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दातों में ब्रेसेस पहनने वाले हो जाएं सतर्क, रखें इन बातों का ध्यान
ABP News
लोग अपने दांतों को सही आकार देने के लिए ब्रेसेस या फिर तार लगवा लेते हैं. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनका ध्यान रखना बहुत अनिवार्य है.
लोग अपने दांतों को सही आकार देने के लिए ब्रेसेस या फिर तार लगवा लेते हैं. इससे आपके दांत बहुत ही जल्दी आकार में आ जाते हैं लेकिन यह ब्रेसेस आपको कई परेशानियों से भी जोड़ सकते हैं. अगर आप इनका सही तरीके से ख्याल रखेंगे तो फिर आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन जहां लापरवाही होगी वहां आपको दांतों से जुडी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कई लोगों को आदत होती है नाखून चबाने की या फिर पेंसिल या पेन चबाने की ऐसी आदतें आपके ब्रेसेस को काफी नुकसान पहुंचाती है और अगर आपके ब्रेसेस को नुकसान पहुंचेगा तो आपके दातों पर इसका असर जरूर पड़ेगा. ऐसे में ब्रेसेस पहनते समय आपको यह बताया भी जाता है कि इसका ध्यान पूरी तरह रखें. चलिए हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनको ध्यान में रखना आपके लिए बहुत जरूरी है.
दिन में दो बार ब्रश करें- वैसे तो हमें दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करना चाहिए लेकिन जब आपके दातों में ब्रेसेज लगे हो, ऐसे में ब्रश करना और ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है. आपके दांतों और ब्रेसस में जितने अधिक समय तक बैक्टीरिया फंसे रहेंगे आपके दांतों की सड़न, धुंधलापन या फिर मसूड़ों में संक्रमण होने वाली समस्याओं का खतरा भी उतना ही बढ़ता रहेगा. इसीलिए अपने मुंह को पानी से धोएं और हर बार भोजन के बाद अपने दांतो को अच्छी तरह से ब्रश करें ताकि आपके ब्रेसेस में जितनी भी चीजें या रह गई हैं, वह आसानी से निकल जाए और कुछ भी ब्रेसेस के अंदर ना रह जाए.