
दहेज के लिए वर पक्ष ने की वधु पक्ष की पिटाई, दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंची युवती, कहा- 'सर, नहीं करनी शादी'
ABP News
कन्या पक्ष की मानें तो हॉल का गेट बंद करके लोहे की कुर्सी से लड़के वालों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में वधू पक्ष के कई लोग घायल हो गए. वधू के चचेरे भाई का सिर फट गया.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है. मामला दानापुर के बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास का है, जहां सूबे के नालंदा जिले से एक परिवार अपनी बेटी को लेकर पहुंचा तो शादी करने था. लेकिन शादी के चंद घंटों बाद ही युवती दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंच गई और पुलिस से शादी तोड़वा देने की गुहार लगाई. दरअसल, पूरा मामला दहेज से जुड़ा हुआ है. नालंदा से शादी करने आए वधु पक्ष के साथ दहेज के बकाए पैसों के लिए वर पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की. ऐसे में दुल्हन शादी के जोड़े में ही शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गई. मामला दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.More Related News