![दही हांडी उत्सव पर रोक से भड़की बीजेपी-एमएनएस, आज पाबंदी के बावजूद मटकी फोड़ने का ऐलान](https://c.ndtvimg.com/gn5fmi0o_dahi-handi-pti-650_625x300_04_September_18.jpg)
दही हांडी उत्सव पर रोक से भड़की बीजेपी-एमएनएस, आज पाबंदी के बावजूद मटकी फोड़ने का ऐलान
NDTV India
Dahi Handi Maharashtra : मुंबई पुलिस ने एमएनएस और बीजेपी के नेताओ को 149 की नोटिस देना शुरू किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. लेकिन इसके बाउजूद ठाणे में एम एन एस ने रात में ही मटकी फोड़ कर दही हांडी उत्सव मनाया
महाराष्ट्र में मंदिरों को न खोलने और दही हांडी जैसे उत्सवों (Dahi Handi Utsav) पर रोक के खिलाफ बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (BJP-MNS) ने आक्रामक रुख अपना लिया है. बीजेपी ने सीधे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. महाराष्ट्र सरकार की पाबंदी के बावजूद कई जगहों पर आज दही हांडी उत्सव मनाने और मटकी फोड़ने (Matki Fod) कार्यक्रमों का ऐलान हुआ है. इससे सरकार और विपक्षी दलों के बीच ठन गई है. BJP ने मंदिरों को न खोले जाने को लेकर मंदिरों में शंखनाद कार्यक्रम का भी ऐलान किया था.More Related News