![दस साल पहले लापता हुई किशोरी मिली, प्रेमी के घर एक ही कमरे में कर रही थी गुजारा, नहीं लगी परिवार को भनक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/21110337/Lovers-Affair-Lrg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दस साल पहले लापता हुई किशोरी मिली, प्रेमी के घर एक ही कमरे में कर रही थी गुजारा, नहीं लगी परिवार को भनक
ABP News
पुलिस ने बताया कि वह फरवरी, 2010 में नेमारा पुलिस थाना क्षेत्र के अयीरूर से लापता हुई थी और उस समय वह सिर्फ 18 साल की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच की.
पलक्कड़: केरल के एक गांव से 10 साल पहले अपने घर से लापता हुई किशोरी अपने प्रेमी के साथ मिली है और इतने साल से वह अपने प्रेमी के घर एक कमरे में रह रही थी जबकि इस बारे में दोनों के अभिभावक को भनक भी नहीं लगी जबकि लड़की का घर भी प्रेमी के घर के पास ही था और लड़के के घर वालों को भी इसकी खबर नहीं हुई. पुलिस ने बताया कि वह फरवरी, 2010 में नेमारा पुलिस थाना क्षेत्र के अयीरूर से लापता हुई थी और उस समय वह सिर्फ 18 साल की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच की. पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी का घर उसके माता-पिता के घर के नजदीक ही था और वह इस साल मार्च तक उस व्यक्ति के साथ ही रह रही थी. पुलिस के अनुसार कराक्टुपारम्ब गांव में एक कमरे में रह रही इस महिला की देखभाल उसके प्रेमी ने की.More Related News