
दसवें दिन लगातार बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, 34 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी
NDTV India
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों ने गुरुवार को फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में आज पेट्रोल रु 89.88 प्रति लीटर और डीज़ल रु 80.27 प्रति लीटर है.
देश भर में घरेलू ईंधन की दरों आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को लगातार दसवें दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 34 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 89.88 प्रति लीटर हो गई हैं. दूसरी ओर, डीज़ल के दाम भी 32 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 79.95 प्रति लीटर से रु 80.27 प्रति लीटर हो गए हैं. पिछले दस दिनों में दिल्ली में, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कुल मिलाकर रु 2.95 प्रति लीटर और रु 3.09 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.More Related News