!['दसवीं' में यामी गौतम के पुलिस ऑफिसर किरदार ने जीता आईपीएस का दिल, एक्ट्रेस ने तारीफ के लिए इस तरह किया शुक्रिया अदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/00511769ce83a61a8b7dd97aeb4e8437_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'दसवीं' में यामी गौतम के पुलिस ऑफिसर किरदार ने जीता आईपीएस का दिल, एक्ट्रेस ने तारीफ के लिए इस तरह किया शुक्रिया अदा
ABP News
यामी गौतम की फिल्म दसवीं हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म दसवीं हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म में यामी के किरदार को काफी पसंद किया गया है. फिल्म में यामी के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आए हैं. यामी फिल्म में आईपीएस ऑफिसर ज्योति देसवाल के किरदार में नजर आईं हैं. जो अपने सख्त अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ज्योति सख्त रुप कैदियों को ठीक करने में लगाती हैं. यामी के किरदार की हर कोई तारीफ कर रहा है. यामी की शानदार एक्टिंग की वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. यामी के दसवीं में किरदार के लिए खुद आईपीएस ऑफिसर ने उनकी तारीफ की है.
दसवीं में यामी के किरदार के लिए उनकी रिटायर्ड ऑफिसर आरके विज ने तारीफ की है. आरके विज 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. जो स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बनने के बाद रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने यामी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया.