
दशहरा 2021: तस्वीरों में देखिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाया गया दशहरा
The Quint
Dussehra 2021; पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से इस त्योहार की धूम कम थी लेकिन इस साल यह पर्व धूम धाम से मनाया गया.
देशभर में आज रावण दहन की धूम देखने को मिली. असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक में दशहरा मनाया जाता है. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से इस त्योहार की धूम कम थी लेकिन इस साल यह पर्व धूमधाम से मनाया गया.जम्मू से लेकर दिल्ली और अमृतसर से लेकर दक्षिण तक दशहरे की धूम देखी गई. कई जगह रामलीला का मंचन भी किया गया, तस्वीरें देखें...01/08अयोध्या के लक्ष्मण किला में रामलीला के दौरान प्रस्तुति देते कलाकारफोटो- पीटीआई02/08जयपुर के श्री राममंदिर आदर्श नगर में दशहरा समारोह के दौरान जलाया गया रावण का पुतलाफोटो- पीटीआई03/08जम्मू में दशहरा उत्सव के आखिर में रावण का दहनफोटो- पीटीआई04/08अमृतसर में दशहरा समारोह के दौरान जलाया गया रावण का पुतलाफोटो- पीटीआई05/08अमृतसर में दशहरा समारोह के दौरान रावण के पुतले के पास धनुष और बाण के साथ राम और लक्ष्मण के रूप में कलाकारफोटो- पीटीआई06/08दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के लाल किले के मैदान में लव कुश रामलीला के दौरान दशहरा समारोह में भाग लेते हुए आरती कीफोटो- पीटीआई07/08केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज रामपुर में दशहरा समारोह में शामिल हुएफोटो- पीटीआई08/08कर्नाटक के मंगलुरु में विजयदशमी के दौरान शारदा मूर्ति जुलूस में भाग लेते श्रद्धालुफोटो- पीटीआई(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...