
दवा से भी ज्यादा फायदेमंद है दूध में पिसी हुई चिरौंजी, सर्दी-जुकाम से लेकर दूर करेगी शरीर की कमजोरी
Zee News
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग दवाओं के अलावा देसी नुस्खों के जरिए घर में ही ठीक हो रहे हैं. यहां हम आपको ड्राई फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ कब्ज और दस्त से भी राहत दिलाती है.
Chironji Benefits: चिरौंजी का नाम तो सुना ही होगा न आपने, जिसे चारोली के नाम से भी जाना जाता है. चिरौंजी एक ड्राई फ्रूट है और इसका इस्तेमाल हम कई मीठे व्यंजनों में करते हैं. चिरौंजी के दाने छोटे-छोटे दाल की तरह होते हैं. चिरौंजी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. चिरौंजी दूसरे ड्राई फ्रूट की तुलना में काफी महंगी होती है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग दवाओं के अलावा देसी नुस्खों के जरिए घर में ही ठीक हो रहे हैं. यहां हम आपको ड्राई फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ कब्ज और दस्त से भी राहत दिलाती है.More Related News