दवा बेचने के बहाने अमेरिकी नागरिकों को लगाते थे चूना, मुंबई पुलिस ने किया फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
AajTak
पुलिस ने एक फेक कॉल सेंटर का भंडोफोड़ करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में आगे की तहकीकात अभी जारी है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दवाएं बेचने के नाम पर विदेशों नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करता था. उन्हें मोटा चूना लगाता था. पुलिस ने एक गिरोह के फेक कॉल सेंटर का भंडोफोड़ करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में आगे की तहकीकात अभी जारी है.
दरअसल, क्राइम ब्रांच ने एक खुफिया सूचना मिलने के बाद पश्चिमी उपनगर अंधेरी में एक अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की. उस वक्त वहां मौजूद करीब दस लोग कॉलिंग में लगे हुए थे. पुलिस ने मौके उन सभी को गिरफ्तार कर लिया. पीटीआई के मुताबिक, पकड़े गए सभी आरोपी अमेरिकी नागरिकों को दवाएं बेचने के बहाने चूना लगाते थे. उनके साथ धोखाधड़ी करते थे.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अपराध शाखा ने शनिवार को अंधेरी में समिट बिजनेस बे स्थित परिसर पर छापा मारा और आरोपियों को पकड़ लिया. जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने कथित तौर पर वीओआईपी कॉलिंग के जरिए अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया और खुद को उनके सामने ऑनलाइन दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों के रूप में पेश किया. पीड़ितों ने उन पर भरोसा किया. उन्हें दवाओं का ऑर्डर दिया. इसकी एवज में उन्हें अमेरिकी डॉलर के रूप में में भुगतान किया. लेकिन ऑर्डर और भुगतान करने के बावजूद उन लोगों को दवाएं नहीं भेजी गईं.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. अब क्राइम ब्रांच की टीम धोखाधड़ी की सीमा और तमाम पीड़ितों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है.
झारखंड: 26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, राहुल-केजरीवाल-ममता समेत ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी है.झामुमो नीत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतीं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को महज 24 सीट से संतोष करना पड़ा.
संभल की जामा मस्जिद में करीब ढाई घंटे तक सर्वे करने के बाद भारी सुरक्षा में टीम को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला गया. इस दौरान बाहर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और वकील विष्णु शंकर जैन को पुलिस सुरक्षा में दूसरे रास्ते से बाहर लाया गया. अब इस मामले में एडवोकेट कमिश्नर 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.