
दलित इंजीनियरिंग छात्रा की सरेआम हत्या से आंध्र में आया उबाल, CCTV की मदद से आरोपी दबोचा गया
NDTV India
Guntur Dalit Student Murder Case : आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री एम सुचरिता भी गवर्मेंट जनरल हास्पिटल पहुंचीं, जहां छात्रा के शव को लाया गया था. उन्होंने भी इस घटना को लेकर हैरत जताई.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटुर जिले में दलित इंजीनियरिंग छात्रा को सरेआम चाकुओं से गोदकर मार डालने की घटना से उबाल आ गया है. सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन इस घटना को लेकर जगन मोहन सरकार पर चौतरफा हमला हो रहा है. खबरों के मुताबिक, इंजीनियरिंग की थर्ड ईयर की छात्रा ककानी रोड पर अपने घर जा रही थी, तभी एक बाइक सवार एक युवक उसकी ओर बढ़ा. युवक ने उससे बाइक पर बैठने को कहा, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया. इसके बाद युवक ने चाकू से उसकी गर्दन और अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे वो मौके पर ही गिर गई.More Related News