दर्दनाक रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ, अपनी आंखों के सामने देखी बेटी की दर्दनाक मौत
ABP News
मौसमी की लाइफ का सबसे ट्रैजिक मोमेंट तब आया जब 2019 में लंबी बीमारी के चलते उनकी बेटी पायल का निधन हो गया था. कहते हैं कि पायल को डायबिटीज की गंभीर समस्या थी.बेटी की मौत के गम ने मौसमी को गम में डुबो दिया था.
अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) बॉलीवुड के साथ ही बांग्ला फिल्मों का बड़ा नाम रहीं हैं. मौसमी का जन्म कलकत्ता में हुआ था और कहते हैं यहीं उनकी शुरूआती पढ़ाई लिखाई हुई थी. मौसमी को उनकी बेहतरीन फिल्मों, ‘अंगूर’, ‘अनुराग’, ‘दो प्रेमी’, ‘प्यासा’ और ‘स्वयंवर’ आदि के लिए आज भी याद किया जाता है.More Related News