![दर्दनाक.. बेरोजगारी से तंग हो इंजीनियर ने पत्नी संग पी लिया जहर, बेटे-बेटी का गला काटा, दो की मौत](https://c.ndtvimg.com/2020-08/vg6j2kuo_mp-police-agar-malwa_625x300_14_August_20.jpg)
दर्दनाक.. बेरोजगारी से तंग हो इंजीनियर ने पत्नी संग पी लिया जहर, बेटे-बेटी का गला काटा, दो की मौत
NDTV India
इंजीनियर की पत्नी के बयानों के आधार पर प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस दंपति ने 2-3 दिन पहले पूरे प्रकरण की योजना बनाई थी. दोनों बच्चों (नींद में) का टाइल्स कटर से गला काटने के बाद दंपत्ति ने जहर खा लिया. यह चौंकाने वाला मामला तड़के करीब 2 बजे फ्लैट में तब हुआ, जब दोनों बच्चे सो रहे थे.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है. कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से तंग आकर एक सिविल इंजीनियर ने पूरे परिवार के साथ खुदकुशी की कोशिश की. इसमें इंजीनियर रवि ठाकरे और 16 साल के बेटे चिराग की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 14 साल की बेटी अस्पताल में भर्ती है.More Related News