![दरभंगा विस्फोट मामले गिरफ्तार दो आतंकियों को पटना लाया गया, कल शामली से हुई थी गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/ae375f1f712c4fcf32ae2ef0b64b3cb6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दरभंगा विस्फोट मामले गिरफ्तार दो आतंकियों को पटना लाया गया, कल शामली से हुई थी गिरफ्तारी
ABP News
पिछले महीने बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर पार्सल में विस्फोट हुआ था. बिहार के मुजफ्फरपुर में 17 जून को मामला दर्ज किया गया था. एनआईए ने 24 जून को जांच अपने हाथ में ली थी.
नई दिल्ली: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में एनआईए ने शुक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. आज एनआईए की टीम इन आरोपियों को लेकर पटना पहुंच गई है. इन्हें यहां पटना में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना निवासी मोहम्मद सलीम अहमद और कफील को यूपी की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पटना लाया गया. मामला असल में पिछले महीने बिहार के दरभंगा में तब दर्ज किया गया था जब दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर एक पार्सल में विस्फोट हुआ. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचा था. एनआईए ने मामला फिर से दर्ज किया और 30 जून को मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.More Related News