![दयाबेन बनने से पहले बी-ग्रेड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं दिशा वकानी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली पहचान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/a17fea2455d01127f73002c4548c3832_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दयाबेन बनने से पहले बी-ग्रेड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं दिशा वकानी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली पहचान!
ABP News
दिशा साल 1997 में रिलीज हुई एक बी-ग्रेड फिल्म ‘कमसिन : द अनटच्ड' में नज़र आई थीं. फिल्म में दिशा के ऊपर काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों को आज भी इस बात का बेसब्री से इंतज़ार है कि आज नहीं तो कल ‘दया बेन’ यानी दिशा वकानी सीरियल में कमबैक कर लेंगी. आपको बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी ब्रेक लिया था. हालांकि, उसके बाद से अभी तक दिशा ने इस सीरियल में कमबैक नहीं किया है. आपको बता दें कि कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी.
बहरहाल, आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दिशा वकानी ने छोटे-छोटे रोल्स निभाए थे. दिशा साल 1997 में रिलीज हुई एक बी-ग्रेड फिल्म ‘कमसिन : द अनटच्ड' में नज़र आई थीं. फिल्म में दिशा के ऊपर काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. इस फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गोइंग लड़की का किरदार निभाया था.