
दम मारो दम से लेकर बचना ए हसीनों तक, बॉलीवुड के सुपरहिट गानों से प्रेरित हैं इन हिट फिल्मों के नाम
ABP News
बॉलीवुड में कई फिल्मों के नाम गानों से लिए गए हैं और इन गानों के नाम पर बनी सभी फिल्में जबरदस्त हिट भी रही हैं.
हिंदी फिल्मों में गानों की खास भूमिका है और हिंदी सिनेमा को बिना गानों के शायद सोचा भी नहीं जा सकता. कई सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त गाने इंडस्ट्री को मिले हैं. लेकिन इन गानों की अहमियत तब और बढ़ जाती है जब इन गानों से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्मों के नाम रखे गए. बचना ए हसीनोMore Related News