दमदार बैटरी के साथ Vivo Y21 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस के मामले में किनसे रहेगा मुकाबला
ABP News
Vivo का स्मार्टफोन Vivo Y21 भारत लॉन्च हो गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह 13 मेगापिक्सल का कैमरे के साथ दो कलर ऑप्शन में आता है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना वाई-सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y21 लॉन्च कर दिया है. यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ स्लिम डिजाइन में आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह दो कलर ऑप्शन में आता है और प्रमुख ई-कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध है. इसे 'मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया गया है. स्पेसिफिकेशंसVivo Y21 में 6.51 इंच का एचडी+ (1600×720) डिस्प्ले है जिसमें सिंगल सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है. यह डुअल-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और फोन एंड्रॉइड 11 FunTouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.More Related News