
दबंग पुलिसकर्मी की अपनी प्रतिष्ठा फिर से हासिल करना चाहते थे सचिन वझे: एनआईए चार्जशीट
The Wire
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि बर्ख़ास्त किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी एसयूवी खड़ी की थी ताकि अमीर और समृद्ध लोगों को आतंकित और गंभीर परिणाम भुगतने का डर दिखाकर वसूली कर सकें.
मुंबई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने ‘दबंग पुलिसकर्मी’ की प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने के लिए यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एसयूवी खड़ी की थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री मिली थी. चार्जशीट में कहा गया है, ‘इरादा स्पष्ट रूप से अमीर और समृद्ध लोगों को आतंकित करना और साथ ही (उन्हें) गंभीर परिणाम भुगतने का डर दिखाकर वसूली करना था.’ चार्जशीट में कहा गया है कि इस घटना के बाद वझे ने ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन को ‘कमजोर कड़ी’ माना और उसकी हत्या कर दी गई. एनआईए ने आरोप लगाया कि पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को हत्या को अंजाम देने की साजिश में शामिल किया गया.More Related News