
दबंगों के हमले में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में भारी फोर्स तैनात
ABP News
कानपुर देहात में दबंगों की हमले से घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Kanpur Youth Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुरानी रंजिश के चलते 2 दिन पहले दबंगों की तरफ से लोहे की रॉड से किए गए हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद जहा परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में तनाव जैसे हालात बन गए. जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 4 नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है. इलाज के दौरान हुई मौत मामला है कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के खलकपुर गांव का है. यहां दबंगों की हमले से घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. दबंगों ने 2 दिन पहले घर वापस आ रहे युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया था, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.More Related News