
दबंगों की पिटाई से घायल युवक ने तोड़ा दम, कुछ दिन पहले मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
ABP News
कानपुर में कुछ दिन पहले एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके तवान व्याप्त है.
कानपुर: कानपुर में दबंगों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. 10 जून को हुई युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. जिसके चलते क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. बवाल की आशंका के चलते भारी पुलिसबल की मौजूदगी में मृतक का तिम संस्कार हुआ. घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बर्राजपुर की है. जहां रहने वाले एहसान फारूखी का क्षेत्रीय दबंगों से विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने उसे जमकर पीटा, जिसके बाद घायल एहसान को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एहसान की मौत हो गयी. अभिषेक के खिलाफ दर्ज की गई FIRMore Related News