![दफ्तर पहुंच किसी ने पहले की पूजा, तो किसी ने जेपी नड्डा का लिया आशीर्वाद, नए मंत्रियों ने यूं संभाला कामकाज](https://c.ndtvimg.com/2021-07/cofmgk9g_mansukh-mandaviya-takes-charge_625x300_08_July_21.jpg)
दफ्तर पहुंच किसी ने पहले की पूजा, तो किसी ने जेपी नड्डा का लिया आशीर्वाद, नए मंत्रियों ने यूं संभाला कामकाज
NDTV India
मंडाविया को पीएम मोदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी जिम्मा दिया है. COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण समय पर वह इस मंत्रालय का भी कार्यभार संभालेंगे. भारत ने कोविड संक्रमणों की विनाशकारी दूसरी लहर देखी है और संभावित तीसरी लहर से पहले टीकाकरण को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद आज (गुरुवार, 08 जुलाई) कई नवनियुक्त मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाला, जिनमें नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नए रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, नए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और नए कानून मंत्री किरेन रिजिजू शामिल हैं.More Related News