
दक्षिण-पश्चिम मानसून का जुलाई के लिए पूर्वानुमान, जानिए इस महीने कितनी होगी बारिश
NDTV India
समूचे देश में जुलाई 2021 के लिए मासिक वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत/LPA का 94 से 106 प्रतिशत) होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नवीनतम वैश्विक मॉडल पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में प्रचलित तटस्थ एनसो (ENSO) स्थितियां जारी रहने की संभावना है और जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान हिंद महासागर में नकारात्मक/नेगेटिव IOD स्थितियों के विकास की संभावना बढ़ गई है.
समूचे देश में जुलाई 2021 के लिए मासिक वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत/LPA का 94 से 106 प्रतिशत) होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नवीनतम वैश्विक मॉडल पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में प्रचलित तटस्थ एनसो (ENSO) स्थितियां जारी रहने की संभावना है और जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान हिंद महासागर में नकारात्मक/नेगेटिव IOD स्थितियों के विकास की संभावना बढ़ गई है.More Related News