दक्षिण कशमीर के चार जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट, स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत का रहा असर
ABP News
दक्षिण कश्मीर कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था वहीं आज दक्षिण कश्मीर के चारों जिलों- पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में कोरोना के फैलाव पर लगाम लग चुकी है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में स्वस्कर्मी सब से आगे है और वैक्सीनशन का काम पूरा करने के लिए हर मुश्किल को पार कर रहे हैं. दो महीने पहले जहां दक्षिण कश्मीर कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था वहीं आज दक्षिण कश्मीर के चारों जिलों- पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में कोरोना के फैलाव पर लगाम लग चुकी है. इसका श्रेय इन्हीं स्वस्थ्य कर्मियों को जाता है. पुलवामा की रहने वाली 35 साल की तबस्सुम गुल पिछले दस सालों से स्वस्थ विभाग में काम करती आयी हैं और आज वह पुलवामा के लाजुराह में तैनात हैं. इस इलाके में लोगों के दिल में वैक्सीन के प्रति काफी डर था जो ऑनलाइन किये गए दावों और वायरल मैसेज के बाद और ज्यादा बढ़ गया. नतीजा इस पूरे इलाके में कोई भी वैक्सीन लेने को तैयार नहीं था.More Related News