
"दक्षिण एशिया में परोक्ष आतंकवाद": पाकिस्तान के लिए संदेश है क्वाड नेताओं का बयान
NDTV India
संयुक्त बयान में कहा गया है, हम पर्दे के पीछे से आतंकवाद के इस्तेमाल की निंदा करते हैं और आतंकवादी समूहों को किसी भी सैन्य, वित्तीय या सैन्य सहायता से इनकार करने के महत्व पर जोर देते हैं.
अमेरिका (America), भारत (India), ऑस्ट्रेलिया और जापान के क्वाड नेताओं (Quad Leaders) ने पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिए बिना दक्षिण एशिया (South Asia) में "परोक्ष आतंकवाद" के इस्तेमाल को लेकर निंदा की है. साथ ही उन्होंने आतंकवादी समूहों (Terrorist Groups) को किसी भी समर्थन से इनकार करने के महत्व पर जोर दिया है, जो सीमा पार हमलों सहित आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) करने या उसकी योजना बना सकते हैं.
More Related News