दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते, कूनो नेशनल पार्क में किए गए शिफ्ट
AajTak
देश को 12 चीतों की सौगात मिली जब चीतों की दूसरी खेप को भारत लाया गया.. चीतों को लेकर एयरफोर्स का विशेष विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से इन चीतों को हेलीकॉप्टर से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पहुंचाया गया. यहां पर सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में चीतों को बाड़े में रिलीज किए गए. देखें पूरी खबर.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.