दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रतिबंधों को बताया कठोर कदम
NDTV India
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने शुक्रवार को कहा कि कोविड के नए व संभावत ज्यादा संक्रामक स्वरूप के कारण एक के बाद एक कई देशों द्वारा उनके देश पर यात्रा पाबंदी लगाना ‘क्रूर’ और ‘गलत दिशा में उठाया गया कदम’ है.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और सात अन्य देशों से यात्रा को प्रतिबंधित (Travel restriction) करेगा ताकि वहां फैलने वाले एक नए कोरोनावायरस (coronavirus) वैरिएंट को रोका जा सके. सोमवार से, केवल अमेरिकी नागरिकों और निवासियों को ही दक्षिण अफ्रीका में यात्रा करने की अनुमति होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस नए संस्करण को "चिंता का विषय" घोषित किया है और इस नए वैरिएंट का नाम ओमाइक्रोन दिया गया है. यात्रा प्रतिबंध लगाने की आलोचना करते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने ये बात कही.
More Related News