दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग, किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं
BBC
दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में भीषण आग लगने की ख़बर है. अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
केप टाउन में मौजूद दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग लग गई है.
मिल रहे वीडियो फुटेज में संसद भवन के आसपास के इलाक़े में आसमान नें धुंए के काले बादल देखे जा सकते हैं. संसद की छत पर आग की लपटें भी दिखाई दे रही हैं.
दर्जनों अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में लगे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की लोक निर्माण मंत्री पर्टिशिया दे लिली ने कहा है कि चेबर ऑफ़ काउंसिल ऑफ़ प्रोविन्सेस पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन नेशनल असेंबली की इमारत में लगी आग को अब तक बुझाया नहीं जा सका है.
More Related News