
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अदालत ने सुनाई 15 महीने जेल की सजा
ABP News
जैकब जुमा अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया और 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई. उन्हें पांच दिन का वक्त दिया गया था कि वह खुद पुलिस के हाथों सौंप दें.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया और मंगलवार को उन्हें 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई. उन्हें पांच दिन का वक्त दिया गया था कि वह खुद को पुलिस के हाथों सौंप दें. लेकिन, ऐसा ना करने पर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. जैकब जुमा को जेल की सजा तब सुनाई गई जब संवैधानिक अदालत ने उन्हें राष्ट्रपति रहते हुए भ्रष्टाचार की जांच में पेश होने के अपने आदेश की अवहेलना करने के लिए अवमानना का दोषी पाया. जैकब जुमा सत्ता में थे और 2018 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ. उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.More Related News