
दक्षिण अफ़्रीका: नेल्सन मंडेला के पसंदीदा रहे जैकब ज़ूमा जेल क्यों गए- दुनिया जहान
BBC
इससे पहले 1963 में ज़ूमा को दस साल की सज़ा हुई थी. तब वो रंगभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे थे. साल 1975 से 1990 तक वो निर्वासन में चले गए. जब लौटे तो अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस यानी एएनसी में नेल्सन मंडेला ने उन्हें अहम ज़िम्मेदारी दी.
तारीख़ थी आठ जुलाई 2021. दक्षिण अफ़्रीका में आधी रात के क़रीब का वक़्त था. सरकारी वाहनों का एक काफिला एस्टकॉट शहर की जेल की तरफ बढ़ रहा था. ये काफिला जिस ख़ास क़ैदी को जेल छोड़ने जा रहा था, वो थे दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा. हालांकि, ज़ूमा के जेल जाने के मायने ये नहीं थे कि उनके और दक्षिण अफ़्रीकी प्रशासन के बीच जारी लड़ाई ख़त्म हो गई है. इधर, ज़ूमा जेल की मज़बूत दीवारों के पीछे क़ैद हुए और उधर, देश के सबसे घनी आबादी वाले दो राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इनमें से एक ज़ूमा का गृह राज्य क्वाज़ुलू-नटाल था. प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़, आगज़नी और ज़ोरदार हिंसा देखने को मिली. दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेद का दौर ख़त्म होने के बाद इस तरह की हिंसा कम ही दिखी थी. दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति ने ख़ुद को पुलिस के हवाले कियाMore Related News