![दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर में लूट के बाद हत्या, दो बदमाश गिरफ्तार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/v9a9o3l_delhi-crime-_625x300_30_May_21.jpg)
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर में लूट के बाद हत्या, दो बदमाश गिरफ्तार
NDTV India
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक , 28 मई को सागरपुर में सूचना आई थी कि एक शख्स की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लूट और हत्या के एक मामले (Delhi Crime) का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक घर में एक लुटेरे ने लूट के बाद एक शख्स की हत्या (Murder Loot) कर दी थी. इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने तकनीकी मदद से इस मामले के आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ा.More Related News