
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में तैनात अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग को CBI ने किया गिरफ्तार, रिश्वत लेने का है आरोप
ABP News
Additional Director Arrest: आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि यदि वह उसे 20 लाख रुपये दे दे तो वह उसके खिलाफ सभी विभागों में चल रहे मुकदमों को खत्म करा देगा.
Additional Director Arrest: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वित्तीय अनियमितता के मामले में एक आरोपी के सभी मामले सभी जांच एजेंसियों से वापस लेने के बदले 2 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में तैनात एक अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इस काम के बदले 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किस्त के तौर पर वह दो लाख रुपये ले रहा था. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी का नाम सुरेंद्र कुमार भंदूरिया है जो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात है. सीबीआई को इस मामले में एक शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वित्तीय अनियमितताओं का कार्य देख रहे विभाग ने कथित तौर पर मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के मुताबिक यह मुकदमा दिल्ली सरकार की सतर्कता शाखा भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में दर्ज कराया गया था.More Related News