
'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख कोविड से हुईं परेशान, बोलीं- स्वाद और सूंघने की ताकत गई, भयानक बदन दर्द...
NDTV India
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने अपनी पोस्ट में लिखा है, कोविड ने बुरा हाल कर रखा है. सूंघने और स्वाद की ताकत खो चुकी है...शरीर भी दर्द कर रहा है.
बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसमें ताजा नाम आलिया भट्ट का है. लेकिन उनसे पहले दंगल फिल्म से सुर्खियो में आने वाली फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) कोविड-19 संक्रमित से हैं और क्वारंटीन में हैं. लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोविड-19 और उसकी वजह से होने वाली दिक्कतों के बारे में लिखा है. दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (Dangal Girl Fatima Sana Shaikh) ने बताया है कि किस तरह कोविड 19 (COVID 19) की वजह से वह अपने सूंघने और स्वाद की ताकत को खो चुकी हैं और पूरे शरीर में दर्द रहता है.More Related News