थोक महंगाई दर 27 माह के उच्च स्तर पर, खाने-पीने के सामान और ईंधन के दाम बढ़ने का असर
NDTV India
जनवरी में खाद्य वर्ग में दामों में कुल मिलाकर 2.80 प्रतिशत की गिरावट आई थी. सब्जियों के दाम फरवरी में एक साल पहले से 2.90 प्रतिशत घट गये, जब कि जनवरी में सब्जियों के भाव 20.82 प्रतिशत नीचे थे. दालों की यदि बात की जाए तो फरवरी में दालों के दाम 10.25 प्रतिशत बढ़ गये. वहीं फलों के मूल्य में वृद्धि 9.48 प्रतिशत रही. पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी से ईंधन और बिजली समूह की मुद्रास्फीति 0.58 प्रतिशत रही
खाने-पीने की वस्तुओं, ईंधन और बिजली के दाम बढ़ने से थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति लगातार दूसरे माह बढ़कर फरवरी में 27 माह के उच्च स्तर 4.17 प्रतिशत पर पहुंच गई. सरकारी आंकड़े के अनुसार, थोक मुद्रास्फीति (WPI inflation) एक महीना पहले जनवरी में 2.03 प्रतिशत जबकि एक साल पहले फरवरी में यह 2.26 प्रतिशत थी. कई माह तक लगातार नरम पड़ते जाने के बाद फरवरी माह में खाद्य पदार्थों के वर्ग में दाम सालाना आधार पर 1.36 प्रतिशत बढ़ गये. इससे पहले जनवरी में खाद्य वर्ग में दामों में कुल मिलाकर 2.80 प्रतिशत की गिरावट आई थी. सब्जियों के दाम फरवरी में एक साल पहले से 2.90 प्रतिशत घट गये, जब कि जनवरी में सब्जियों के भाव 20.82 प्रतिशत नीचे थे.More Related News