थोक महंगाई दर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! अप्रैल में WPI हुई 10.49 परसेंट, महंगे पेट्रोल-डीजल का दिखा असर
Zee News
Inflation Hike: पेट्रोल डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों के चलते थोक महंगाई अब नए आसमान पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली: Inflation Hike: पेट्रोल डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों के चलते थोक महंगाई अब नए आसमान पर पहुंच गई है. मार्च में थोक महंगाई दर (WPI) 7.39 परसेंट पर पहुंच गई थी, जो कि थोक महंगाई की दर का पिछले 8 साल में यह सबसे ऊंचा स्तर था, जबकि इससे पहले फरवरी 2021 में थोक महंगाई दर 4.17 परसेंट थी. आज थोक महंगाई दर (WPI) के अप्रैल के आंकड़े जारी हुए हैं, जो कि 10.49 परसेंट है. वाणिज्य मंत्रालय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक महीने में WPI में 3.1 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि महंगे क्रूड पेट्रोलियम और मिनरल ऑयल्स यानी पेट्रोल-डीजल के कारण वस्तुओं की थोक कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.More Related News