थार को छोड़कर सभी महिंद्रा कारों पर मार्च 2021 में मिला ₹ 3.06 लाख तक लाभ
NDTV India
यूटिलिटी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रु 3.06 लाख तक लाभ की जानकारी लिस्ट की है. जानें किस SUV पर मिल रहा कितना लाभ?
भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा नई 2020 महिंद्रा थार ऑफ-रोडर SUV को छोड़कर अपनी सभी कारों पर मार्च 2021 में बंपर डिस्काउंट दे रही है. यूटिलिटी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रु 3.06 लाख तक लाभ की जानकारी लिस्ट की है. इन सभी लाभों में नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अलग से दिए गए कई ऑफर्स शामिल हैं. महिंद्रा कारों पर सभी ऑफर्स 31 मार्च 2021 तक ही दिए जा रहे हैं. बता दें कि डीलरशिप के हिसाब से लाभ की राषि में बदलाव हो सकते हैं.More Related News