
थाई महिला की मौत: भाजपा सांसद की छवि बिगाड़ने के आरोप में सपा नेता सहित तीन के ख़िलाफ़ केस
The Wire
उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस एक थाई युवती की मौत की जांच कर रही है, जिसकी कोरोना संक्रमण से तीन मई को मौत हो गई. इसके बाद सपा नेता आईपी सिंह ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि महिला कॉलगर्ल थीं और उन्हें भाजपा सांसद संजय सेठ के बेटे ने लखनऊ बुलाया था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लखनऊ आयुक्तालय पुलिस ने थाईलैंड की महिला की कोरोना संक्रमण से हुई मौत की जांच के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के निजी सचिव की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुझे FIR की धमकी देने वाले लोग ख़बरदार हो जाएँ। मेरे व मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए जो पूर्णतः अस्तय व भ्रामक खबरे चलाई जा रही है, इससे मेरा व मेरे परिवार का कोई लेना देना नही है। उसके संबंध में अभी पुलिस आयुक्त (@dhrubathakur) को सूचित किया है जिसमे उन्होंने संज्ञान लेते हुए जांच करा कर अवगत कराने का आश्वासन दिया है। pic.twitter.com/XpMAOmuWIs थाईलैंड की युवती की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में –@Uppolice @UPGovt @ANI pic.twitter.com/kL9NbDHVlB पुलिस के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जिससे सेठ के परिवार की छवि धूमिल हुई. क्या @Uppolice इस मामले की जाँच कर सकेगी या सत्ता के दबाव में लड़की की मौत पर पर्दा डालने का काम करेगी? — Sanjay Seth (@MpSanjayseth) May 9, 2021 — POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) May 9, 2021 मंगलवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक सेठ के निजी सहायक अनूप कुमार पांडेय की तहरीर में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोग गलत तरीके से अफवाह उड़ा रहे हैं और इससे (संजय) सेठ के परिवार की छवि धूमिल हुई है. मैं इस पूरे प्रकरण की CBI जाँच की माँग करता हूँ। ये मौत कोरोना से ही हुई है? या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है? पांडेय की तहरीर के आधार पर गौतमपल्ली थाने में सपा के आईपी सिंह, रामदत्त तिवारी और महेंद्र कुडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. — I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021More Related News