थलसेना प्रमुख जनरल नरवणे बोले- भारतीय सेना महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध
ABP News
जनरल नरवणे ने कहा कि जिस तरह महिलाएं समाज में अपना प्रभाव स्थापित कर रही हैं उससे महिला-सशक्तिकरण एक बयान बनकर नहीं रह जाएगा, बल्कि एक सच्चाई साबित होगा.
भारतीय सेना बिना लिंग भेदभाव के महिलाओं को ना केवल समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि करियर संवारने में भी मदद करेगी. ये भरोसा दिलाया है खुद थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने. थलसेना प्रमुख बुधवार को फिक्की-लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह महिलाएं समाज में अपना प्रभाव स्थापित कर रही हैं उससे महिला-सशक्तिकरण एक बयान बनकर नहीं रह जाएगा, बल्कि एक सच्चाई साबित होगा. जनरल नरवणे के मुताबिक, अगले 15 सालों में महिलाओं को देश और समाज के हर हिस्से में समान भागीदारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सेना में भी महिलाओं को कमान-पोस्टिंग मिल जाएगी.