
थर्ड-पार्टी ऐप के बिना iPhone में फोटो को इस तरह करें हाइड, आपनाएं ये आसान तरीका
Zee News
iPhone यूजर्स अपने फोन में कई चीजों को यूज नहीं कर पाते हैं. iPhone यूजर्स के पास कई ऐसी तस्वीरें होती हैं जो वो न तो डिलीट कर सकते हैं न ही हाइड कर पाते हैं. आप उन फोटो में से किसी को भी अपने iPhone पर बिना किसी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के छिपा सकते हैं.
नई दिल्ली: iPhone यूजर्स अपने फोन में कई चीजों को यूज नहीं कर पाते हैं. iPhone यूजर्स के पास कई ऐसी तस्वीरें होती हैं जो वो न तो डिलीट कर सकते हैं न ही हाइड कर पाते हैं. आप उन फोटो में से किसी को भी अपने iPhone पर बिना किसी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के छिपा सकते हैं. Apple ने मूल रूप से आपको अपने iPhone में अपनी फोटो को हाइड करने का ऑप्शन दिया है. आइए बताते हैं आपको वो तरीका. थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग किए बिना iPhone में फोटो को हाइड कैसे करें थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग किए बिना आप अपने iPhone में फोटो कैसे छिपा सकते हैं, इसके लिए पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका iPhone कम से कम iOS 14 पर चल रहा है. अगर iOS 14 से नीचे वाले वर्जन है तो यह तरीका काम नहीं करेगा.More Related News