
थप्पड़ ने बर्बाद कर दी रामायण की 'मथंरा' की जिन्दगी, धोखे से बहन ने तोड़ा ललिता पवार का घर और बन गई सौतन
ABP News
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार को उनके नेगेटिव रोल के लिए हमेशा याद किया जाएगा. पर क्या आप जानते हैं कि हीरोइन का सपना देखने वाली ललिता की जिन्दगी एक थप्पड़ ने बदल दी थी
मां, बुरी सास और नेगेटिव रोल से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली ललिता पवार किसी पहचान की मोहताज नहीं है. महज 9 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ललित ने करीब 700 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम कर रिकॉर्ड बनाया. लेकिन ललिता की जिन्दगी मुश्किलों भरी रही. एक थप्पड़ ने उनके हीरोइन बनने का सपना तोड़ दिया और फिर सगी बहन ने धोखे से पति छीना और सौतन बन बैठी.More Related News