![त्वचा से जुड़ी इन 3 परेशानियों को डैंड्रफ समझने की न करें गलती, धोना पड़ सकता है बालों से हाथ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/09/2766353-dandruff.png?im=FitAndFill=(600,315))
त्वचा से जुड़ी इन 3 परेशानियों को डैंड्रफ समझने की न करें गलती, धोना पड़ सकता है बालों से हाथ
Zee News
हेयर एंड स्कैल्प स्पेशलिस्ट एनाबेल किंग्सले के मुताबिक ज्यादातर लोगों को लगता है कि डैंड्रफ ड्राई स्किन से जुड़ी समस्या है, हालांकि आपको यह परेशानी ऑयली त्वचा से ज्यादा जुड़ी होती है. इसके अलावा इस समस्या का संबंध हाइजीन से नहीं बल्कि स्ट्रेस, हार्मोंस, डाइट और मौसम में बदलाव से भी है.
नई दिल्ली: महिलाओं को अक्सर सिर में रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या परेशान करती है. 'द सन' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत आबादी को उनके जीवन में डैंड्रफ की समस्या कभी न कभी परेशान जरूर करती है, हालांकि अगर आप रूसी के साथ सूजन, खून या डैंड्रफ में कोई रंग देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, जो हेयर फॉल का कारण भी बन सकता है.
More Related News