![त्रिवेंद्रम के हबीब से मिलिए, पेशे से हैं कसाई लेकिन कोविड में ऐसे कर रहे टास्क फोर्स की मदद](https://c.ndtvimg.com/2021-07/cqpso8e8_lottoland_625x300_05_July_21.jpg)
त्रिवेंद्रम के हबीब से मिलिए, पेशे से हैं कसाई लेकिन कोविड में ऐसे कर रहे टास्क फोर्स की मदद
NDTV India
36 साल के हबीब त्रिवेंद्रम में कसाई का काम करते हैं, लेकिन कोविड के दौर में वो जिला कलेक्टर के तहत आने वाली कोविड टास्क फोर्स की मदद कर रहे हैं. वो कोविड संक्रमित परिवारों के घर और गाड़ियों को सैनिटाइज करते हैं
त्रिवेंद्रम में पेशे से कसाई 36 साल के हबीब मोहम्मद के लिए उनका काम आधी रात से शुरू होता है और सुबह 8 बजे के आसपास खत्म होता है. इसके बाद वो अपना वक्त एक खास काम करने में बिताते हैं. काम के बाद वो जिले के कोविड टास्क फोर्स की मदद करने के लिए निकल जाते हैं. हर रोज वो अपना काम खत्म करने के बाद अपने घर जाते हैं, राहत कार्य के लिए तैयार होते हैं. दरअसल, उन्होंने कोविड संक्रमित परिवारों के घरों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. वो तैयार हो रहे होते हैं और उनके बच्चे उनके काम के लिए जो जरूरी उपकरण होता है, वो उनकी स्कूटी पर लोड करते हैं. इसके बाद हबीब क्वारंटीन में रहे रहे संक्रमितों के घर जाते हैं और उन्हें सैनिटाइज करते हैं.More Related News