![त्रिपुरा: सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर उठते सवाल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/AFBA/production/_121468944_whatsappimage2021-11-07at4.18.39pm.jpg)
त्रिपुरा: सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर उठते सवाल
BBC
त्रिपुरा एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार पुलिस के उठाए कदम के कारण. पुलिस ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स पर यूएपीए क़ानून के तहत मामला दर्ज किया है.
त्रिपुरा एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार पुलिस के उठाए कदम के कारण. पुलिस ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स पर यूएपीए क़ानून के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि इन लोगों ने कथित तौर पर 'फ़र्जी फोटो और जानकारियां ऑनलाइन अपलोड की जिनसे कारण सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का ख़तरा था.
त्रिपुरा में अल्पसंख्यक मुसलमानों पर हमले की कोई नई घटना सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कई भड़काऊ बातें लिखी गईं जिसके ख़िलाफ पुलिस ने सख़्त कदम उठाए हैं.
इसके साथ ही राज्य भर से चार लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.
त्रिपुरा पुलिस के कार्यकारी पीआरओ, एडिशनल एसपी ज्योतिस्मान चौधरी ने मुताबिक, "हालात पिछले नौ दिनों से पूरी तरह से काबू में हैं, एक भी वाकया नहीं हुआ है, सिवाय कुछ सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर सांप्रदायिता भड़काने की कोशिश के, लेकिन लोगों ने इनके बहकावे में नहीं आकर अपनी परिपक्वता का परिचय दिया है."