![त्रिपुरा में भी सामने आया ब्लैक फंगस का पहला मामला, देश में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/f07190d5b229b39f3a9744a6091c3d54_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
त्रिपुरा में भी सामने आया ब्लैक फंगस का पहला मामला, देश में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
ABP News
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि ब्लैक फंगस के लक्षण और कंफर्म केस की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जाए. साथ ही इसके इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन किया जाए.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही ब्लैक फंगस के भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. त्रिपुरा में भी कोविड-19 के एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, अगरतला के निजी अस्पताल में इलाज कर रहे कोरोना के 68 वर्षीय एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. केंद सरकार ने दो दिन पहले ही इस बीमारी को महामारी घोषित किया था. रतनलाल नाथ ने कहा, "केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत महामारी घोषित करने को कहा है. सभी जिलों के सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों के संदिग्ध तथा पुष्ट मामलों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा की जाएगी." साथी ही उन्होंने कहा कि, ब्लैक फंगस की स्क्रीनिंग, जांच, और उसके प्रबंधन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.More Related News