त्रिपुरा में डेल्टा वैरिएंट के 90 मामले मिले, वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
NDTV India
अधिकारियों ने कहा कि 151 नमूने पश्चिम बंगाल की एक सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए थे. इनमें से 90 डेल्टा प्लस वैरिएंट पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, कुछ नमूनों में डेल्टा और अल्फा वैरिएंट भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा (Tripura) में अत्यधिक संक्रामक कोरोनावायरस (Coronavirus) के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) के 90 मामले सामने आए हैं. राज्य के अधिकारियों ने कहा कि नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से डेल्टा प्लस प्रकार के कोरोनावायरस के इन मामलों का पता चला है. यह पूर्वोत्तर में COVID-19 के सबसे घातक और अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट का पहला मामला है.More Related News