त्रिपुरा में कानून का नहीं, 'राजा' का राज चल रहा है : TMC का BJP CM बिप्लब पर वार
NDTV India
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बनर्जी ने उन शब्दों का इस्तेमाल किया जो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के एक पैनल ने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक हिंसा के कारण पश्चिम बंगाल की स्थिति का वर्णन करने के लिए किया था.
तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को त्रिपुरा के खोवई जिले में "भाजपा के गुंडों" द्वारा पार्टी के पांच सदस्यों पर कथित हमले के विरोध में धरना दिया. अभिषेक बनर्जी रविवार सुबह अगरतला पहुंचे और खोवाई के पुलिस स्टेशन गए जहां तृणमूल के सदस्यों को कथित तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था. करीब सात घंटे बाद तृणमूल के सदस्यों के रिहा होने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ. त्रिपुरा की बिप्लब कुमार देब सरकार पर निशाना साधते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि त्रिपुरा में कानून के शासन के बजाय राजा का कानून है." देब को एक चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हुआ हो, आपके दिन अब गिने जा रहे हैं."More Related News