
त्रिपुरा में कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 व 7 के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा अगली क्लास में होंगे प्रमोट
ABP News
त्रिपुरा सरकार ने कक्षा 1से 4 और कक्षा 6 व 7 के छात्रों को बिना परीक्षा के लिए अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी है. वहीं राज्य में कोविड-19 की रफ्तार को देखते हुए स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 6 जून तक बढ़ा दी गई हैं.
त्रिपुरा सरकार इस साल कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 और 7 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अलगी क्लास में प्रमोट करेगी. इस संबंध में शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा,”हमने कक्षा 5 और 8 को छोड़कर पहली क्लास से चौथीकक्षा व 6 और 7 की कक्षा के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. लेकिन स्थिति सामान्य होने पर छात्रों को स्कूल खुलने के बाद परीक्षा देनी होगी. कोविड-19 महामारी में उनके शैक्षिक नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट भी कियाMore Related News