त्रिपुरा: ब्रू समुदाय के पुनर्वास शर्तों पर राजी न होने पर बंद कर दी जाएंगी सरकारी सुविधाएं
The Wire
उत्तरी त्रिपुरा ज़िले के कंचनपुर और पानीसागर उपसंभागों में मिज़ोरम से आए ब्रू शरणार्थी सात राहत शिविरों में रह रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आदेश मिला है कि शिविरों में ठहरे शरणार्थी यदि कहीं और पुनर्वास के लिए राजी नहीं होते हैं तो एक सितंबर से उन्हें दी जाने वाली मुफ़्त राशन आदि जैसी मदद रोक दी जाएगी.
अगरतला: एक अधिकारी ने बताया कि ब्रू पुनर्वास पैकेज लागू होने जा रहा है और ऐसे में मिजोरम से भाग कर आने के बाद त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे ब्रू शरणार्थी यदि कहीं और पुनर्वास के लिए राजी नहीं होते हैं तो वे एक सितंबर से मुफ्त राशन जैसे लाभों को हासिल करने के हकदार नहीं रह जाएंगे.
ये ब्रू शरणार्थी उत्तरी त्रिपुरा ज़िले के कंचनपुर और पानीसागर उपसंभागों में सात राहत शिविरों में रह रहे हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि ब्रू समुदाय के ऐसे आंतरिक रूप से विस्थापित 3,232 परिवारों को पहले ही त्रिपुरा में अन्य जगहों पर बसा दिया गया है और उन्हें आवास से लेकर नकद राहत तक के लाभ मिल रहे हैं.
कंचनपुर के उपसंभाग मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुभाष आचार्य ने कहा, ‘हमें आदेश मिला है कि राहत शिविरों में ठहरे ब्रू शरणार्थियों की राहत एक सितंबर से रोक दी जाएगी. तद्नुसार, ब्रू समुदाय के नेताओं से उन परिवारों के मुखिया से ‘सहमति पत्र’ जमा कराने को कहा गया है जिनका अब तक पुनर्वास नहीं हुआ है. उस पत्र में वे बताएं कि वे कहां अपना पुनर्वास चाहते हैं.’