
त्रिपुरा दंगों की क्या है हक़ीक़त? बीबीसी की ख़ास पड़ताल
BBC
कुछ हफ़्ते पहले त्रिपुरा में मस्जिदों पर 'हमले' कैसे शुरू हुए थे, वे कितने घातक थे? कौन लोग थे साम्प्रदायिक हिंसा के पीछे? ऐेसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.
थोड़ी-थोड़ी देर पर खिड़की से बाहर झाँकते हैं और फिर एक बुज़ुर्ग टीचर हमारी ओर निहारने लगते हैं.
बुज़ुर्ग टीचर ने हमसे सवाल किया, "सब ठीक है न साहब? कुछ गड़बड़ तो नहीं?"
मदरसे से सटी हुई एक छोटी सी मस्जिद है जो अब वीरान दिखती है.
उसकी तीन-तीन फ़ुट लंबी खिड़कियों के पल्ले टूटे पड़े हैं, छत पर टंगे पंखों के ब्लेड हर दिशा में मुड़े हुए हैं और क़रीब आधा दर्जन रौशनदानों को पत्थर से तोड़ दिया गया है.
मस्जिद के ठीक पीछे एक मुस्लिम परिवार का घर है और सामने एक हिंदू परिवार का.
More Related News