
त्रिपुरा: जानवर चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या - प्रेस रिव्यू
BBC
त्रिपुरा के खोवाई ज़िले के उत्तरी महारानीपुर में भीड़ ने मिनी ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. पढ़ें, दिल्ली से छपने वाले अख़बारों की प्रमुख सुर्खियां.
त्रिपुरा में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. द हिंदू अख़बार ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि यह घटना रविवार की है. जब त्रिपुरा के खोवाई ज़िले के उत्तरी महारानीपुर में भीड़ ने मिनी ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार खोवाई के एसपी किरण कुमार के हवाले से लिखता है कि मारे गए तीन लोग 28 वर्षीय ज़ायद हुसैन, 30 वर्षीय बिलाल मियां और 18 वर्षीय सैफ़ुल इस्लाम हैं जो कि सेपाहीजाला के सोनामूरा इलाक़े के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार, नमनजॉयपाड़ा के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक ट्रक में पांच जानवरों के साथ तीनों को भागते हुए देखा जिसके बाद उन्होंने उनका पीछा किया और उत्तरी महारानीपुर गांव के पास इन्हें रोक लिया. ग्रामीणों ने ट्रक पर सवार तीन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसी दौरान दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. जबकि इनमें से सैफ़ुल भागने में कामयाब रहा.More Related News