
त्रिपुरा के 'मैत्री सेतु' से और करीब आए भारत-बांग्लादेश, PM मोदी ने किया उद्घाटन
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश के बीच के संबंधों को और करीब लाते हुए दोनों देशों के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन किया है. यह सेतु भारत के त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश के बीच में बहने वाली फेनी नदी के ऊपर बना हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-बांग्लादेश के बीच के संबंधों को और करीब लाते हुए दोनों देशों के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन किया है. यह सेतु भारत के त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश के बीच में बहने वाली फेनी नदी के ऊपर बना हुआ है. इस सेतु के जरिए सरकार का फोकस निवेश के लिए त्रिपुरा को पूर्वोत्तर राज्यों का गेटवे बनाना है. यह सेतु त्रिपुरा के सबरूम को बांग्लादेश के चिटगॉन्ग से जोड़ेगा.More Related News