
त्रिपुरा के दौरे पर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पार्टी ने कहा- राज्य में हो रहा है 'लोकतंत्र का बलात्कार'
ABP News
त्रिपुरा में पार्टी के लिए संभावनाओं को तलाशने के लिए अभिषेक बनर्जी वहां के दौरे पर गए हैं. इस दौरान उनके स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टरों को कथित तौर पर फाड़ दिया गया.
अगरतलाः त्रिपुरा के दौरे पर गए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगया है कि उनके काफिले पर हमला हुआ है. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्य की 'नई ऊंचाइयों' पर सवाल उठाए हैं और एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, "त्रिपुरा में लोकतंत्र बीजेपी शासन के तहत! राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बिप्लव देब बहुत अच्छा.'' इससे पहले, अभिषेक बनर्जी के त्रिपुरा दौरे से पहले बीजेपी शासित त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के कई होर्डिंग और बैनर कथित तौर पर फाड़ दिए गए थे. टीएमसी सदस्य प्रीतम सील ने इस तरह के कार्यों की निंदा करते हुए इसे ''लोकतंत्र का बलात्कार'' कहा.More Related News